Saturday, March 15, 2014

Downloading of OMR Sheet for CTET February 2014 Examination http://ctet.nic.in

Downloading of OMR Sheet for CTET February 2014 Examination http://ctet.nic.in 

टीईटी / CTET  / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


To Download your CTET Answered OMR Carbon Copy, Please click on following link - http://122.180.127.140/2014/ctetomr/default.aspx



Wednesday, February 19, 2014

JTET / JHARKHAND TEACHER ELIGIBILITY TEST : झारखंड: टेट के संशोधित रिजल्ट को हरी झंडी

JTET / JHARKHAND TEACHER ELIGIBILITY TEST : झारखंड: टेट के संशोधित रिजल्ट को हरी झंडी
 
 टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
रांची: शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) के संशोधित रिजल्ट जारी करने का रास्ता साफ हो गया है. मानव संसाधन विकास विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल को इसकी अनुमति दे दी है.  केवल इग्‍नू के माध्यम से शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करने के वाले विद्यार्थियों का ही रिजल्ट जारी किया जायेगा. ऐसे एक हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन पत्र में अंक की जगह ग्रेड का उल्लेख किया था.

उल्लेखनीय है कि इग्‍नू के माध्यम से शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी के अंक पत्र में अंक की जगह ग्रेड का जिक्र होता है. टेट के आवेदन पत्र में अंक लिखने का निर्देश दिया गया था. अंक की जगह ग्रेड का जिक्र करनेवाले परीक्षार्थियों का रिजल्ट रिजेक्ट कर दिया गया था. इसके बाद परीक्षार्थी हाइकोर्ट चले गये. हाइकोर्ट ने यह कहते हुए परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया कि इसमें विद्यार्थियों का कोई दोष नहीं है.

26 हजार कर रहे हैं दावा
शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल 26,608  परीक्षार्थी अलग-अलग कारणों से रिजल्ट रिजेक्ट होने का दावा कर रहे हैं. इसमें शिक्षक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र जमा नहीं करने, अंक की जगह ग्रेड लिखने, गलत पोस्ट कोड लिखने, ओएमआर में सही रोल नंबर नहीं लिखने और गलत विषय लिखने के कारण विद्यार्थियों का रिजल्ट रिजेक्ट किया गया था.

फरवरी के अंत तक रिजल्ट
मानव संसाधन विकास विभाग की सहमति के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. रिजल्ट लगभग तैयार कर लिया गया है. सफल परीक्षार्थियों को डाक के माध्यम से प्रमाण पत्र भेजा जायेगा. उल्लेखनीय है कि राज्य में कक्षा एक से पांच में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू है.

जैक ने मानव संसाधन विकास विभाग को लिखा था पत्र
हाइकोर्ट के आदेश के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मानव संसाधन विकास विभाग को पत्र लिख कर शिक्षक नियुक्ति का आवेदन पत्र जमा करने की तिथि बढ़ाने का आग्रह किया था

 Dateed- Feb 19 2014 12:00AM

Monday, January 13, 2014

Lok Sabha Election Poll 2014

Lok Sabha Election Poll 2014

Please take participation in Lok Sabha Election Poll Survey by Clicking Below Link -

Survey - Which is BEST Party (BJP, Congress, AAP or Regional Party) of Your Choice ???
Kindly Give your Vote on clicking below link -
http://www.google.com/reviews/polls/display/8873964659922675998/blogger_template/vote?lnkclr=%230b8bec&txtclr=%23000&font=normal+normal+13px+Arial%2C+Tahoma%2C+Helvetica%2C+FreeSans%2C+sans-serif&hideq=true&purl=naukri-recruitment-result.blogspot.in&chrtclr=%230b8bec

Blog - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/


Ab Tak Ke Blog Poll Ka Result : -
1. आम आदमी पार्टी  67 (8%)
2. बी जे पी   715 (89%)
3. कोंग्रेस   15 (1%)
4. क्षेत्रीय पार्टी  1 (0%)
अब तक के वोट: 798

Jharkhand TET : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में 16 हजार और होंगे पास

Jharkhand TET : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में 16 हजार और होंगे पास




 टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में 16 हजार और होंगे पास

रांची. शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) देने वाले उन अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है, जिनका रिजल्ट तकनीकी त्रुटि के कारण जारी नहीं हो पाया था। सात माह बाद अब टेट का संशोधित रिजल्ट जारी होने जा रहा है। इसमें करीब 16 हजार और अभ्यर्थी पास हो जाएंगे।





झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने ऐसे अभ्यर्थियों की सूची मानव संसाधन विभाग को भेज दी है। इसके साथ ही जैक ने इन अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। अब उन अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी होगा, जिनमें मामूली तकनीकी त्रुटि होगी। इनमें टीचर्स ट्रेनिंग परीक्षा के रिजल्ट की फोटो कॉपी न देने और गलत रोल नंबर लिखने वाले शामिल हैं। इस फैसले से इन्हें राहत मिलेगी।

यह है मामला

मई 2013 में जैक ने टेट का रिजल्ट जारी किया था। कुल 65,439 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इसमें कक्षा एक से पांच तक के लिए 22,311 और कक्षा छह से आठ के लिए 43,128 अभ्यर्थी थे। 30 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों के रिजल्ट रुक गए।

मामूली त्रुटि के कारण जिन अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी नहीं हुआ था, उनकी रिपोर्ट मानव संसाधन विभाग को भेज दी गई है। पहले उनका रिजल्ट जारी होगा, जो कोर्ट गए थे। 31 जनवरी से पहले 16 हजार अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।ञ्जञ्ज -एके झा, संयुक्त सचिव जैक

News Source / Sabhaar : bhaskar.com (10.1.14) / bhaskar news | Jan 10, 2014, 08:42AM IST

Thursday, November 14, 2013

Jharkhand TET : बंपर भर्ती: 14,435 शिक्षकों की होगी नियुक्ति



Jharkhand TET : बंपर भर्ती: 14,435 शिक्षकों की होगी नियुक्ति


झारखंड में कक्षा एक से पांच तक के करीब 15 हजार शिक्षकों को नियुक्त किया जायेगा। इन नियुक्तियों के लिए संभी संबंधित जिलों में निर्देश पत्र जारी किए जा चुके हैं।

यह प्रक्रिया 15 नवंबर से सभी जिलों में शुरू की जा रही है। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के करीब 14,435 पद रिक्त हैं।

शिक्षा विभाग ने राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों की भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। राज्य में उर्दू शिक्षकों के 4401 पद रिक्त हैं। इन पदों पर आवेदन पत्र जमा करने के लिए एक माह का समय दिया गया है।

इन आवेदन पत्र के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। शिक्षकों की नियुक्ति जिला शिक्षा स्थापना समिति की ओर से की जायेगी। समिति के अध्यक्ष जिले के उपायुक्त होंगे।

कैसे तैयार होगी मेरिट लिस्ट
इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कोटिवार मेरिट लिस्ट विद्यार्थियों के कुल मेधा अंक के आधार पर जिला शिक्षा स्थापना समिति की ओर से तैयार किया जायेगा। कुल मेधा अंक विद्यार्थी के शैक्षणिक मेधा अंक व शिक्षक पात्रता परीक्षा के मेधा अंक का योगफल होगा

कैसे होगी अंकों की गणना
शैक्षणिक मेधा अंक के निर्धारण के लिए अभ्यर्थी के मैट्रिक, इंटर व शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा के प्राप्तांक के प्रतिशत को जोड़ने के बाद प्राप्त योगफल को तीन से भाग दिया जायेगा। इसके बाद प्रतिशत अभ्यर्थी का शैक्षणिक मेधा अंक होगा। गणना में अतिरिक्त विषय के प्राप्तांक को शामिल नहीं किया जायेगा


News Sabhaar : amarujala.com / अमर उजाला (14 नवंबर 2013

Saturday, July 20, 2013

RTE : शिक्षकों के लिए बेहतरीन लेख


RTE : शिक्षकों के लिए  बेहतरीन लेख 


बस स्टॉप पर एक बच्चा रो-रो कर कह रहा था, ममी मुझे स्कूल नहीं जाना। रोते-रोते वह उलटी करने लगा। मैंने उसकी मां से पूछा, इतना क्यों रो रहा है? 
उनका जवाब था, यह इसका रोज का नाटक है। स्कूल नहीं जाएगा तो कब तक मेरे पास रहेगा? 

मैंने सुझाया, नहीं, आप इससे धीरे-धीरे बहला-फुसला कर कारण पूछिए।
दो-चार दिनों के बाद जब वह महिला मिली, तो जो सुनाया, वह चौंकाने वाला था। बच्चे ने उन्हें बताया था कि उसकी मैडम होमवर्क नहीं करके लाने पर धमकी देती थीं कि मैं तुम्हें चूहा बना दूंगी। फिर एक अलमारी के पास ले जाकर रूई भरे चूहे दिखातीं और कहतीं, देखो काम न करने वाले बच्चों को मैंने चूहा बना कर रखा हुआ है। कभी-कभी शोर मचाने पर बच्चों के मुंह के पास स्टैप्लर ले जाकर उनके होंठ स्टेपल कर देने की धमकी भी देतीं।
उनींदी आंखों वाले, भूखे पेट, शिशुओं को किसी तरह ठेल-ठाल कर, बस न मिस हो जाए - इस भागमभाग में मां-बाप की हर सुबह बीतती है। उनके किसी खासव्यवहार के पीछे क्या कारण होसकता है, इस पर गौर करने की फुर्सत ही नहीं मिलती। सहमे हुए बच्चे अक्सर घर पर भी कुछ नहीं बता पाते हैं और स्कूल जाने का विरोध करने के लिए वे जो कुछ करते हैं, उन्हें हम बहानेबाजी समझते हैं।
मासूम बच्चों के प्रति कुछ अध्यापकों का व्यवहार बाल-मनोविज्ञान के एकदम विपरीत होता है। बच्चों का आत्म-सम्मान कम तीखा नहीं होता। शारीरिक सजा की आज के एजुकेशनसिस्टम में कोई जगह नहीं है। पर दंड देने के दूसरे तरीके कितने अपमानजनक और हीनभावना पैदा करने वाले हैं। कहीं पर होमवर्क न करने पर पूरी क्लासके बीच बच्चे की निकर उतारने की धमकी ही नहीं दी जाती, कपड़ा नीचे कर दिया जाता है। रोज का यह ड्रामा हेडमास्टर तक पहुंचाया जाए तो बच्चे को टी.सी. यानी स्कूल छोड़ने का तोहफा मिल जाता है।
आज स्कूल में सिर पर कूड़ादानरख कर कोने में खड़ा करना आम बात है। बच्चों की बुद्धि, रूप आकार को केंद्र बनाकर गैंडे की खाल, कुत्ते की दुम, डफर और कछुए का खिताब बच्चों की बुद्धि को सचमुच कुंद कर देता है। बड़े होकर वे या तो विदोही बन जाते हैं या अपने में सिमट कर रह जाते हैं।
वयस्क होने पर भी कई बार लोग चूहा, बिल्ली, छिपकली, कॉकरोच आदि को देखते ही चीखने लगते हैं। वे यह भूल जाते हैं कि ये जीव तो स्वयं मनुष्य से डरते हैं और उनका आकार हमारे आकार से कितना छोटा है।
ऐसे लोगों से बारीकी से पूछा जाए तो इस डर का छोर सुदूर अतीत में बचपन तक जाता है। एक बच्चे के दादा अपनी बात मनवाने के लिए प्राय: उसके मुंह में कॉकरोच डालने के लिए उसके पीछे भागा करते थे। इसी तरह हर भय के पीछे छुटपन की कहानी है। एक महिला अपने ही घर में अपनी अलमारी खोलने से डरती थी। उसका विश्लेषण किया गया तो पता लगा कि बचपन में उसे डराने के लिए अलमारी में कोई भयानक पुतला रखा जाता था।
बच्चों को सुलाने के लिए मांएं अक्सर बंदर, भालू, शेर की आवाजें निकालती हैं। भूत का डर दिखाती हैं। अंधेरे में अकेला छोड़ देने का डर दिखातीहैं। ऐसे बच्चे जिंदगी भर अंधेरे से डरते हैं। भूतों की दुनिया में विश्वास करने लगते हैं। कुछ अध्यापक और मां-बाप बच्चों में हीन भावना पैदा करने के दोषी होते हैं। यदि दो भाई बहन (छोटे-बड़े) एकही स्कूल में पढ़ते हों और संयोग से एक पढ़ाई में तेज हो तो उनके टीचर कमजोर बच्चे को ताना देते हैं, 'तुम बड़े से कुछ सीखो। निकम्मे हो तुम।' घर में भी यही दोहराया जाता है।
ऐसा बच्चा अपने को नाकारा समझने लगता हैं। दूसरे, भाई से नफरत करने लगता है। तीसरे, पढ़ाई से उसका मन हट जाता है।
बी.एड. में बाल मनोविज्ञान पढ़ाया जाता है. कार्यशालाएं करवा कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अध्यापक समुदाय को जागरूक बनाने की जरूरत है।
PR AAJ KAL TO LOG PAISA SE B.ED KI DEGREE KHAREEDTE HAI....

Wednesday, June 12, 2013

JTET : जून के अंत में शुरू होगी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया


JTET : जून के अंत में शुरू होगी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया




JHARKHAND ACADEMIC COUNSEL NEWS -
रांची: शिक्षक नियुक्ति की तैयारी को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक मानव संसाधन विकास विभाग सभागार में प्राथमिक शिक्षा निदेशक ममता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन के प्रारूप पर विचार किया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक को नियुक्ति प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी.
विभाग जून के अंत तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रहा है. जिला शिक्षा अधीक्षक ने अपने जिले में शिक्षकों के स्वीकृत व रिक्त पदों के बारे में जानकारी दी. कुछ जिलों की रिपोर्ट तय मापदंड के अनुरूप नहीं थी. वैसे डीएसइ को शनिवार तक रिपोर्ट जमा करने को कहा गया.
पारा शिक्षकों को देना होगा शपथ पत्र : शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन देनेवाले पारा शिक्षकों को शपथ पत्र देना होगा. पारा शिक्षक को इस आशय का शपथ पत्र देना होगा कि वे दो वर्ष तक की अटूट सेवा पूरी कर चुके हैं. दो वर्ष तक अटूट सेवा करनेवाले पारा शिक्षक को ही नियुक्ति में आरक्षण का लाभ मिलेगा.
17 से मिलेगा टेट का प्रमाण पत्र : शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र 17 जून से दिया जायेगा. सफल विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भेज दिया जायेगा. विद्यार्थी डीइओ कार्यालय से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं. वहीं दूसरे राज्य के विद्यार्थी जैक कार्यालय से अंक पत्र प्राप्त कर सकते हैं.
ऑनलाइन हुई ओएमआर सीट : शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल वैसे विद्यार्थी जिनका रिजल्ट रिजेक्ट कर दिया गया है, उनकी ओएमआर सीट जारी कर दी गयी है.
जैक की वेबसाइट पर 18 जून तक ओएमआर सीट एवं आवेदन पत्र में की गयी त्रुटि के बारे में विद्यार्थी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं